समाचारगो आश्रय स्थल का तीनो मंत्रीगण के द्वारा किया गया निरीक्षण,मिर्जापुर

गो आश्रय स्थल का तीनो मंत्रीगण के द्वारा किया गया निरीक्षण,मिर्जापुर


पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम सिधौरा में स्थित गो आश्रय स्थल का तीनो मंत्रीगण के द्वारा किया गया निरीक्षण
मीरजापुर 06 मई 2022- प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र पहाडी विकास खण्ड के ग्राम सिधौरा में जिला प्रशासन द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल पहुॅचकर निरीक्षण किया गया। मंत्रीगण के द्वारा गायो को गुण खिलाया गया। तदुपरान्त जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा गौशाला में उपलब्ध सुविधाये, गायो की संख्या, उनके इलाज व दवाओ की उपलब्धता, भूषा, चारा पेयजल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इधर उधर भटक रहे छुट्टा पशुओ को गौशालाओ में रखा जाय। मंत्री द्वारा ईयर टैगिंग के बारे में जानकारी ली गयी। तदुपरान्त चरही व भूषा गोदाम का निरीक्षण किया गया। भूषा गोदाम में पर्याप्त मात्रा में भूषा उपलब्घ पाया गया। इस अवसर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं