सी ० बी ० एस ० ई ० द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के परिणाम में सेमफोर्ड स्कूल ,
मीरजापुर ने शानदार प्रदर्शन किया । जिसमें कुल 56 बच्चों में से 13 बच्चों ने परचम लहराते हुए निम्नलिखित क्रम में शानदार सफलता प्राप्त की , जो विद्यालय के लिए अत्यंत की बात है । शानदार परिणाम कुछ इस प्रकार है : प्रथम स्थान भूमिका उपाध्याय ने 92.80 % अंक , दूसरा स्थान श्रेया पाण्डेय 92.20 % अंक , तीसरा स्थान वेदान्श खरवार 91.80 % अंक , चौथा स्थान श्वेता यादव 91.60 % अंक , पांचवा स्थान उज्ज्वल मिश्रा 91.40 % अंक , छठवां स्थान अपर्मिता सिंह 91.40 % अंक सातवां स्थान कौस्तुभ बिहानी 90.60 % अंक आठवां स्थान रुद्र प्रताप सिंह 90.40 % अंक . नौवां स्थान श्रेया मिश्रा 90.40 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया । साथ ही विषयवार अधिकतम अंक पाने वाले छात्र छात्रा : हिन्दी श्वेता यादव ( 97 / 100 ) अंग्रेजी श्रेया पाण्डेय ( 94 / 100 ) गणित भूमिका उपाध्याय , उज्जवल मिश्रा ( 91/100 ) विज्ञान भूमिका उपाध्याय , रुद्र प्रताप सिंह ( 98 / 100 ) सामाजिक विज्ञान उज्ज्वल मिश्रा , रितुराज सिंह , संचिता जायसवाल , खुशहाल सिंह , रिमझिम दुबे ( 98 / 100 ) कम्प्यूटर श्वेता यादव ( 96 / 100 ) पेंटिंग संचिता जायसवाल ( 97 / 100 ) School No. 71114 विद्यालय की इस गौरवशाली उपलब्धि पर डायरेक्टर विवेक बरनवाल ने सफल हुये छात्र व छात्राओं को उनकी स्वर्णिम सफलता पर हार्दिक शुभकामनायें दी । विद्यालय के प्रधानाचार्य डा ० राकेश दुबे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय के सन्तोष कुमार सिंह ( उप प्रधानाचार्य ) , सन्तोष कुमार विश्वकर्मा , जावेद खान वारसी , अनिल कुमार यादव , रवि अग्रहरी , अंकित खत्री , हर्ष सेठी , शर्मिला सिंह , संगीता शर्मा , शबाना परवीन , निकहत परवोन , सन्तोष कुमार , विकास श्रीवास्तव , प्रणव दुबे , सुमित कुमार , धीरज केसरी व सभी अध्यापक उपस्थित रहें ।