गौरा परमानपुर गंगा घाट पर पीपा पुल का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

गौरा परमानपुर गंगा घाट पर पीपा पुल का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
362 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जोपा-रामपुर पक्का पुल का किया निरीक्षण
पुल निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं – अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर, 17 जनवरी 2026।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को जनपद भ्रमण के दौरान छानबे विधानसभा क्षेत्र के गौरा परमानपुर गंगा घाट पर नव निर्मित पीपा पुल का विधि-विधान से पूजन कर आवागमन हेतु उद्घाटन किया। राज्य योजना सेतु के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 90 लाख 53 हजार रुपये की लागत से तैयार इस पीपा पुल के चालू होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पीपा पुल का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यह पुल सेमराधनाथ ब्लॉक, डिघ, जंगीगंज, भदोही कालीन नगरी सहित मीरजापुर एवं भदोही जनपद के लोगों के लिए राहत भरी सौगात साबित होगा।
इस पीपा पुल के बनने से छानबे विकासखंड के परमानपुर, कोठरा मिश्रान, डंगहर, गौरा, कोलेपुर, जिगना, हरगढ़, रसौली, बजटा, नरोइया, नएपुर, गैपुरा सहित भदोही की ओर विकासखंड डीह के कोईरौना, सेरामधनाथपुर, डेरवा पहाड़पुर के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अनुमान है कि पांटून पुल से करीब 25 से 30 हजार की आबादी लाभान्वित होगी और आवागमन में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गौरा परमानपुर पुरवां के सामने सेमराधनाथ के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल के साथ-साथ सेमराधनाथपुर साइड 350 मीटर एवं परमानपुर साइड 660 मीटर पहुंच मार्ग का भी निर्माण कराया जाएगा, जिससे यातायात और अधिक सुगम होगा।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विकासखंड छानबे के जोपा-रामपुर घाट पर गंगा नदी पर 362 करोड़ रुपये की लागत से 1440 मीटर लंबाई में निर्माणाधीन पक्के पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुल निर्माण की गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा मई 2027 तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर थर्ड पार्टी एजेंसी से जांच कराई जाएगी। यदि किसी स्तर पर अनियमितता या घटिया गुणवत्ता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में पुल निर्माण की प्रगति लगभग 22 प्रतिशत है और आगे भी नियमित निरीक्षण कर प्रगति व गुणवत्ता की समीक्षा की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक छानबे रिकी कोल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव रमाकांत पटेल, चिकित्सा मंच के राष्ट्रीय सचिव डॉ. एसपी पटेल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम बहादुर सिंह, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, शिवराम पांडे, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुजीत मोदनवाल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित भाजपा, अपना दल व निषाद पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें