समाचारगौ आश्रय केंद्र के लिए टेंडर के माध्यम से खरीदे जाएंगे भूसा...

गौ आश्रय केंद्र के लिए टेंडर के माध्यम से खरीदे जाएंगे भूसा ,मिर्जापुर


गौ सेवा हेतु आगे आये समाज सेवी, करे भूषा दान

जिलाधिकारी ने भूषा व्यापारियो के साथ की बैठक

भूषा खरीद हेतु टेण्डर प्रकिया में बरते पारदर्शिता

मीरजापुर 11 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज जनपद में स्थापित विभिन्न गौ आश्रय स्थलो हेतु भूषा क्रय करने के दृष्टिगत जनपद के बड़े भूषा व्यापरियो के साथ बैठक कर भूषा आपूर्ति हेतु टेण्डर प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रबुद्धजनो व समाज सेवियो से अपील करते हुये कहा कि गौ सेवा हेतु जनपद के समाजसेवी आगे आये तथा यदि वे भूषा दान करना चाहते है तो मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर दान कर सकते हैं। उन्होने व्यापारियो से कहा कि ब्लाकवार संचालित गौशालाओ के टेण्डर जेम पोर्टल पर आमंत्रित किये जायेंगे जो एक वर्ष के लिये मान्य होगा। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि जेम पोर्टल पर टेण्डर डालने की प्रक्रिया आज ही अपलोड करते हुये टेण्डर खोलने की तिथि निर्धारित कर दे ताकि निर्धारित समय के अन्तर्गत व्यापारी अपना टेण्डर डाल सकें। उन्होने कहा कि टेण्डर प्रक्रिया में पूरी पादर्शिता रखी जाय, जिस व्यापारी का टेण्डर स्वीकृत किया जायेगा उस व्यापरी को पूरे वर्ष भूषा आपूर्ति करनी होगी मध्य में आपूर्ति बन्द करने वाले व्यापारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये ब्लैक जिस्टेड भी किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ओम प्रकाश भी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं