समाचारग्रामसभा बैकुंठपुर में गरीबों में बांटा गया खाद्य सामग्री

ग्रामसभा बैकुंठपुर में गरीबों में बांटा गया खाद्य सामग्री

नरायनपुर(मिर्जापुर) देश में 21 दिन के लाकडाउन के चलते परेशान ग्रामसभा बैकुंठपुर के गरीबों व जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री बांटा गया। ग्राम प्रधान दिलीप कुमार जायसवाल की देखरेख में बराबर चावल, आटा,तेल,नमक,दाल आदि खाने के सामानों का वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि लाक डाउन के दौरान ग्राम सभा के सभी गरीबों में बराबर खाने के सामानों का वितरण किया जायेगा। ग्रामसभा बैकुंठपुर में किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इसी क्रम में आज बिहारी बस्ती में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान संजय केशरी, पुरन सोनकर, सचिन जायसवाल,आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं