ग्रामीणों की बहादुरी की चर्चा जोरों पर 12 चोरों को रंगे हाथ पकड़ के पुलिस को किया हैंडोवर ,मिर्जापुर

दाढ़ी राम गांव (थाना मड़िहान) में बकरी चोरी करते 12 चोर रंगे हाथ पकड़े, ग्रामीणों ने दिखाई अभूतपूर्व बहादुरी — पुलिस आने के बाद भी चली पिटाई

मिर्जापुर। थाना मड़िहान क्षेत्र के दाढ़ी राम गांव में बीती रात ग्रामीणों ने अदम्य साहस और जबरदस्त एकजुटता दिखाते हुए पिकअप सवार 12 चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भैंस-बकरी चोरी की घटनाएँ बढ़ने से लोग बेहद परेशान थे, और घटना ने लंबे समय से simmer कर रहे गुस्से को बाहर ला दिया।

घटना के अनुसार देर रात एक पिकअप पर भैंस-बकरी लादकर भाग रहे चोर जैसे ही दाढ़ी राम गांव की सड़क पर पहुँचे, ग्रामीणों ने तत्काल घेराबंदी कर दी। कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पिकअप को रोककर सभी चोरों को नीचे उतारकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मौके पर ही उनकी जमकर पिटाई की।

सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि पुलिस के आने के बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में भी चोरों की धुनाई जारी रखी। ग्रामीणों ने चोरों को किसी भी कीमत पर भागने नहीं दिया और उन्हें पुलिस के पहुंचने तक बंधक बनाए रखा, जिसे स्थानीय लोग अत्यंत साहसिक और बहादुरी भरी घटना बता रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार भैंस-बकरी चोरी से लोग त्रस्त हो चुके थे। उन्होंने कहा — “बहुत दिनों से चोरी बढ़ गई थी। आज चोर रंगे हाथ पकड़े गए तो गांव का धैर्य टूट गया।”

घटना के दौरान बनाए गए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा माहौल बन गया है कि अब किसी भी चोर में गांव में घुसने की हिम्मत नहीं बचेगी। ग्रामीणों ने साफ कहा — “या तो चोर चोरी छोड़ दें, नहीं तो गांव में पैर रखने की हिम्मत न करें।”

पुलिस ने सभी 12 आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दाढ़ी राम गांव के ग्रामीणों की इस बहादुरी की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें