*आज दिनांक 06.05.2020 को समय 15.30 बजे मंजू देवी उम्र- 45 वर्ष निवासी अरगजा पाण्डेयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर की अज्ञात परिस्थियों में मृत्यु हो जाने की सूचना पर, थाना प्रभारी विन्ध्याचल मय हमराह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5