ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी भड़के मंडलायुक्त,मड़िहान मीरजापुर-स्थानीय तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल ने की |जहां सबसे ज्यादा मामले जल से संबंधित आए|जिस पर उन्होंने पटेहरा के खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को जमकर फटकार लगाई और कहा कि ट्रैंकर लगा कर किसी भी हाल में ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराएं| उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम विकास अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं |जिससे ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है| वही ककरद गांव का एक दिब्यांग अपनी फरियाद लेकर पहुंचा जिसे न तो अभी तक शौचालय और ना ही आवास नसीब हो सका है| जिस पर मंडलायुक्त ने तत्काल बीडीओ को निर्देशित किया कि उसे मुहैया करा दें ।निकरिका गांव में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने के मामले में लेखपाल पर जमकर बरसे और कहा कि आज ही जमीन से कब्जा हटवाने के लिए निर्देशित किया| उन्होंने अभियान चलाकर तालाबों को भरवाने का भी निर्देश दिया ।इस दौरान मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल अपर आयुक्त,आईजी विजय सिंह मीणा,एडीएम राजितराम प्रजापति,उपजिलाधिकारी सविता यादव,तहसीलदार रामजीत मौर्या,सीओ ऑपरेशन कृष्ण प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष के के सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी भड़के मंडलायुक्त-मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5