समाचारग्रामीण डाक सेवक संघ मिर्जापुर मंडल के तत्वाधान में हड़ताल-MIRZAPUR

ग्रामीण डाक सेवक संघ मिर्जापुर मंडल के तत्वाधान में हड़ताल-MIRZAPUR

9453821310-अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मिर्जापुर मंडल के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में दिनांक 22 -५- 2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई ,उसी के तहत आज मिर्जापुर में मुख्य डाकघर कार्यालय फतहा में संघ के लोगों ने हड़ताल की मजबूती पर व उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला | कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगा |नए वेतनमान को लागू कराने के लिए हम सब संघ के लोगों को एकता दिखाना आवश्यक है इसी नजरिए से मुख्य डांकघर कार्यालय के परिसर में ग्रामीण डाक सेवक संघ के लोगो ने धरना व प्रदर्शन किया जिसमे अवधेश कुमार दुबे ने मीडिया से बात करते हुए अपनी रणनीति साझा किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं