समाचारग्राम अनिरुद्ध पुर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो घायल...

ग्राम अनिरुद्ध पुर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो घायल ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
आज दिनांक 25.7.2020 को समय 9:30 बजे के करीब थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें प्रथम पक्ष के जम्नु पुत्र स्व0 सियाराम उम्र 35 वर्ष व द्वितीय पक्ष के अमृतलाल पुत्र स्व0 लथर उम्र 60 वर्ष को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर थाना प्रभारी चील्ह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं