
मीरजापुर 19 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने ग्राम कोल्हुआ भोज, परगना कंतित, तहसील सदर मीरजापुर के समस्त चकदारो को सूचित करते हुये कहा है कि दिनांक 20 मई 2022 तक अपने चको से सम्बन्धित व अन्य आपत्तिया ग्राम में उपस्थित चकबन्दी प्राधिकारियो को उपलब्ध करा दें। उन्होने कहा कि उक्त दिनांक के बाद कोई आपत्ति ग्राह नही हांेगा एवं ग्राम का सीमांकन/कब्जा परिवर्तन नियमानुसार कराया जायेगा। प्राप्त आपत्तियो का निस्तारण नियमानुसार ग्राम के चकबन्दी अधिकारी द्वारा किया जायेगा।