समाचारग्राम चैपाल में कुल 123 प्राप्त शिकायतों में से 113 का मौके...

ग्राम चैपाल में कुल 123 प्राप्त शिकायतों में से 113 का मौके पर किया गया निस्तारण

जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चैपाल

मीरजापुर 19 मई 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश के अनुपालन में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। विधान सभा क्षेत्र मझवां

के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत पड़री व टौगां, विकास खण्ड मझवां में जलालपुर व जमुआरी एवं विकास खण्ड सीटी में बेदौली व भेंवर करमनपुर, विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत अनुरूद्धपुर पश्चिमपट्टी व श्रीपट्टी, विकास खण्ड छानबे में उँचडीह विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड छानवें में किशुनपुर विकास खण्ड लालगंज में रजई व लालापुर, विकास खण्ड हलिया में गजरियाँ व महोखर विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड

पटेहराकलां में मड़िहान व हिनौता, विकास खण्ड राजगढ़ में ग्राम पंचायत खुटारी व पथरखुरा, विकास खण्ड जमालपुर में मदापुर व जिगना विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड नरायनपुर में भभुआर व घासीपुर, विकास खण्ड सीखड़ में ग्राम पंचायत बसारतपुर व सोनवर्षा में ग्राम चैपाल आयोजित हुई। जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चैपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चैपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चैपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर

जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चैपाल में कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 113 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 10 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चैपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग,


तालाब एवं नहर शिल्ट सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं