समाचारग्राम धारा के पास दिनेश कुमार का सड़क हादसे में घायल, मिर्जापुर

ग्राम धारा के पास दिनेश कुमार का सड़क हादसे में घायल, मिर्जापुर


*आज दिनांक 13.05.2021 को समय 16.30 बजे थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल नंबर UP 65 DU 8874 सवार दिनेश कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र केसर सिंह उम्र लगभगए 38 वर्ष निवासी भडेवल थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर जो अपने घर से रामनगर की तरफ जा रहे थे, का ग्राम धारा के पास जीवनाथपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया , जिससे मोटर साईकिल सवार घायल हो गए, सूचना पर थानाध्यक्ष जमालपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजा गया, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं