ग्राम न्यायालय लालगंज के प्रागंण में होगा मिनी लोक अदालत का आयोजन- अरविन्द कुमार मिश्रा-

21
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"281793139058211","type":"ugc"},{"id":"314096429037211","type":"ugc"}]}}

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा-द्वितीय के आदेशानुसार तहसील/ग्राम न्यायालय लालगंज के परिसर में दिनांक 30 अगस्त-2025 को समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से मिनी लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

जिला जज अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक तहसीलों में तिथिवार मिनी लोक अदालतो का आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण कराया जायेगा, जिससे न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के भार को कम करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस मिनी लोक अदालत के अन्तर्गत तहसील लालगंज क्षेत्र के राजस्व वादों, राजस्व आपराधिक वादों, चकबन्दी वादो, एवं थाना लालगंज, हलिया एवं ड्रामण्डगंज के चालानो, वाहन चालानों का निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में कराया जायेगा, जिससे दूरदराज के वादकारियों को काफी लाभ होगा और उनके धन समय की बचत होगी।
अपर जनपद न्यायाधीश / नोडल अधिकारी श्री संतोष कुमार गौतम ने बताया कि दूर दराज ग्रामीण अचंलो के वादकारियों को मिनी लोक अदालत में अपने मुकदमें का निस्तारण कराने से काफी लाभ मिलेगा, जिसकी अपील किसी न्यायालय में नहीं की जा सकती है।
अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव डीएलएसए श्री विनय आर्या ने बताया कि मिनी लोक अदालत के आयोजन के लिए सभी सम्बन्धित को आदेशित किया जा चुका है वादकारियों एवं उनके अधिवक्तागण से अपील है कि तहसील चुनार क्षेत्र के राजस्व वादों, राजस्व आपराधिक वादों, चकबन्दी वादो, एवं थाना लालगंज हलिया एवं ड्रामण्डगंज के चालानो, वाहन चालानों तथा क्षेत्रीय बैंको के लोन प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित न्यायालयों में सम्पर्क स्थापित करके अपने अपने मुकदमों का निस्तारण कराने के लिए चिन्हित कराने की कार्यवाही करा लेवे और अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय परिसर मीरजापुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।