ग्राम पंचायत अर्जुनपुर मे खेल के मैदान पर अवैध कब्जाधारी भारी, खेल प्रेमियों में आक्रोश

264

मिर्जापुर, ग्राम पंचायत अर्जुनपुर ब्लॉक सिटी जनपद मिर्जापुर में स्थित खेल मैदान को विकसित करने हेतु स्थानीय निवासियों के अलावा अनिल देव बाबा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि उनके ग्राम सभा में स्थित सरकारी पार्क पर

अवैध कब्जाधारियों के चलते खेल प्रेमियों में भारी निराशा व्याप्त है। अनिल देव बाबा ग्राम पंचायत अर्जुनपुर निवासी के मुताबिक उपरोक्त ग्राम सभा की प्रधान पार्वती के पति और उनके प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि उनके ग्राम सभा में खेलो इंडिया जीतो इंडिया जैसे योजनाएं दम तोड़ रही हैं ग्राम सभा में मौजूद खेल के लिए उपलब्ध जमीन पर स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध रूप से
कब्जा कर लिया गया है जिसके चलते क्षेत्र में ग्रामीणों को खेलने कूदने और प्रदेश स्तर पर अन्य खिलाड़ियों से मुकाबला करने के लिए शुरुआती दौर में ही उनके हक और अधिकार को अवैध कब्जा धारी ने दबा कर रखा है ।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल ग्राम सभा में चिन्हित स्टेडियम खेलकूद पार्क की जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त कराकर गांव के युवाओं छात्रों युवतियों महिलाओं के लिए सरल
सुलभ कराई जाए। बताते चले की संपूर्ण जनपद में खेलों के प्रति विशेष रुचि रखने वाले प्रधान पति अनिल देव बाबा सीमित संसाधन के बावजूद भी खिलाड़ियों के उत्साह के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं कजली त्यौहार के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अनिल देव बाबा की तरफ से नगद राशि के साथ-साथ दर्जनों प्रतिभागियों को विशेष पोशाक मिष्ठान व अन्य
उत्साहवर्धन सामग्री देते हुए खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि ग्राम सभा में मौजूद खेलकूद के लिए चिन्हित पार्क को अवैध कब्जा धारी से मुक्त कराकर ग्रामीणों को सौप जाएगा। प्रधान पति ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिस जमीन पर नौनिहालों को युवाओं को खेलने कूदने का अधिकार है सरकार की तरफ से निरंतर खेल कूद में रुचि
रखने वाले युवाओं के प्रोत्साहन के लिए जहां सरकार निरंतर प्रयत्नशील है तो वही ग्रामीण स्तर पर ही सरकार द्वारा चिन्हित सीमांकन जमीन पर अवैध

कब्जाधारी आखिर क्यों इतने प्रभावशाली साबित हो रहे हैं।