समाचारग्राम पंचायत कौड़ियाकला में निर्माणाधीन पंचायत भवन का स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन...

ग्राम पंचायत कौड़ियाकला में निर्माणाधीन पंचायत भवन का स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन कराया गया



जनप्रतिनिधि से शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बी0डी0ओ0 और जे0ई0 से करायी जांच

जनप्रतिनिधि से मिली शिकायत ’’खराब गुणवत्ता से कराया जा रहा कार्य’’ के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर द्वारा दिनांक 16 नवम्बर, 2022 को खण्ड विकास अधिकारी व अवर अभियन्ता, विकास खण्ड जमालपुर को तत्काल मौके पर भेजकर ग्राम पंचायत कौड़ियाकला में निर्माणाधीन पंचायत भवन का स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन कराया गया। निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) और सहायक विकास अधिकारी (पं0) व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। जांच में प्रथम दृष्टिया 10 प्रतिशत ईंट की गुणवत्त मानक के अनुरूप न पाये जाने पर सचिव, ग्राम पंचायत श्री राजेश पाण्डेय एवं प्रशासक श्री राम कृपाल सिंह को जिलाधिकारी के स्तर से चेतावनी निर्गत की गयी तथा निर्देशित किया गया कि खराब ईंट को तत्काल बदल कर उनके स्थान पर उच्च गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप कार्य कराया जाय। खण्ड विकास अधिकारी-जमालपुर को निर्देशित किया गया कि साप्ताहिक रूप से इस निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं