VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर 13 फरवरी 2020- जिलाधिकरी सुशील कुमार आज विकास खण्ड मझंवा के ग्राम पंचायत मझंवा में जन चौपाल लगाकर गांव में कराये गये विकास कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये गये लाभार्थियों से वार्ता कर जानकारी प्रापत की। इस दौरान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने जिलाधिकारी को बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार 8947 आबादी वाले इस गांव में 2400 अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है। गांव के 06 मजरों को सम्पर्क मार्ग से जोडा गया है। उन्होंने बताया कि गांव में विद्यतीकरण किया गया है परन्तु काफी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बिना कनेक्शन के ही बिजली दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी सम्बंधित एस0डी0ओ0 विद्यत को नियमानुसार जाॅंच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन से 676 एवं एल0ओ0बी0-2 के अन्तर्गत 130 शौचालय बनाये गये है। एक-एक लाभार्थियों का नाम पढ़कर शौचेालय बनाने व उपयोग करने बारे मेे जानकारी प्राप्त की गयी। 19 कार्य राज्य वित्त आयोग के द्वारा कराया जाना बताया गया कार्यो के नाम पढ़ने पर ग्रामीणों के द्वारा कार्य होने की जानकारी दी गयी। इसी प्रकार मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये एक कार्य जिसमें बन्धू यादव के घर के पास बनाये समपर्क मार्ग का कार्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नहीं बना है जिस पर जिलाधिकारी ने आज ही जाॅंच कर कल तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। स्वच्छ पेयजल के लिये गांव में 238 हैण्डपमप लगाये गये हैं जिनमें से तीन को खराब बताया गया एक सप्ताह में ठीक कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य मंत्री आवास योजना में 17 मुसहर जाति के लोगों को आच्छादित किया गया है तथा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत 74 आवास दिया गया है तथा 183 नये लाभार्थियों का नया चयन किया गया जिन्हें आवास आवंटन किया जाना है, जिलाधिकारी ने सूची सार्वजनिक स्थल लगाने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक से 5 तक के तीन क्लास में चलाये जा रहे जब कि स्कूल में 13 अध्यापकों की तैनाती बतायी गयी जिलाधिकारी ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार अन्य स्कूल में स्थानान्तरित किया जाये। आठ आंगनवाडी केन्द्र गांव संचालित है पोषहार वितरण बताया गया। 119 विधवा, 382 वृद्धा तथा 56 विकंलांग लागों को पेंशन योजना से आच्दित किया जा रहा हैं पेंशनरों से जिलाधिकारी द्वारा पेंशन मिलने के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सकेटरी गांव में रूकर कर जिन लाभार्थियों को किसी योजना का लाभ न मिला हो उसका नाम नोटर कर आवेदन कराये तथा सत्यापन के बाद उन्हें योजना से आच्छादित करायें। इस दौरान परियोजना निेदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, उपायुक्त एनआरएलएम डा0 धनश्याम गुप्ता के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत मझवां में डी0एम0 ने चौपाल लगाकर विकास कार्यो का जाना हाल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5