समाचारग्राम पंचायत सचिव के द्वारा 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी...

ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के महत्व को समझाया गया


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 13 मई 2021 दिन बृहस्पतिवार को विकासखंड सिटी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशहां में कोविड-19 निगरानी समिति की मीटिंग अध्यक्ष ग्राम पंचायत सचिव अक्षैवर नाथ यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई लोगों को 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, हमेशा हाथों को साबुन और सेंनिटाज्ड करते रहना, भीड़भाड़ से बच कर रहना, दूरदराज से आए हुए प्रवासी व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना और उनको Home आइसोलेशन में रहने की सलाह देना व कोविड-19 लक्षण वाले व्यक्ति को पीपीपी किट उपलब्ध कराना, गलियों मोहल्लों को हमेशा साफ सफाई कराना आदि पर विस्तृत चर्चा की गई इस मौके पर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विश्वनाथ बिंद, ANM पुष्पा देवी, आशा किरन सिंह, आंगनबाड़ी शांति देवी, स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष राम शीला देवी, कोटेदार फुलवासी देवी, सी एच ओ साधना कुमारी, बीडीसी सेवुला देवी, सफाई कर्मी सीताराम, छक्कन, सियाराम, ग्रामीण सदस्य शिव शंकर, सियाराम, बिगड़ आदि लोग मौजूद रहे!

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं