
ग्राम प्रधान अनीता सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात की
मिर्जापुर।
ग्राम सभा मुजेहरा कला, थाना चिल्ह की ग्राम प्रधान अनीता सिंह पत्नी अनिल सिंह द्वारा जिलाधिकारी मिर्जापुर को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसमें उन्होंने ग्राम सभा के कुछ लोगों पर राजनीतिक रंजिशवश झूठी शिकायतें करने और दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि विपक्षीगण लोग चुनावी रंजिश के कारण ग्राम सभा में प्रधान एवं उनके परिवार के विरुद्ध लगातार झूठे आरोप लगाते आ रहे हैं। विपक्षियों के द्वारा 24 अक्टूबर 2025 को प्रधान पति के खिलाफ झूठा शिकायती पत्र दिया गया।
प्रधान अनीता सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि विपक्षी लोग उन्हें व उनके पति को गालियां देते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं। विरोधियों का कहना है कि “तुम्हें प्रधान नहीं रहने देंगे, तुम्हें सरेंडर करा देंगे।”
प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विपक्षीगण द्वारा की गई झूठी शिकायतों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषी न पाए जाने पर विपक्षियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।















