:- ग्राम विकास अधिकारी स्व ० संतोष कुमार सोनकर कथित हत्या प्रकरण की जाँच व दिनांक 24.08.2021 को ध्यानाकर्षण दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में । , संगठन इस पत्र के माध्यम से सादर अनुरोध करना चाहता है कि विगत दिनों वि ० ख०- सीखड़ में तैनात संतोष कुमार सोनकर ( ग्रा ० वि ० अधि o ) की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई थी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जाँच अब तक जारी है । परन्तु आज लगभग 1 माह बीत जाने के पश्चात् भी मृतक ग्रा ० वि ० अधि o संतोष कुमार सोनकर को न्याय नहीं मिल पा रहा है । संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत व समय से जाँच न होने के कारण साथियों में निराशा व्याप्त है । इस संबंध में दिनांक 24.08.2021 को विकास भवन परिसर में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव ( ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत अधिकारी ) ध्यानाकर्षण दिवस के रुप में मनायेगे । यह कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक होगा ।
ग्राम विकास अधिकारी हत्याकांड के पर्दाफाश हेतु बैठक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5