
मीरजापुर। दिनांक 25 अक्टूबर 2025 — थाना कछवां क्षेत्र के ग्राम सेमरी में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका संगीता (उम्र करीब 35 वर्ष), पत्नी हरिश्चन्द्र बिन्द, अपने दो बच्चों — शिवांश (4 वर्ष) और शुंभकर (1½ वर्ष) — के साथ ने यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि संगीता पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। परिजनों ने उसका इलाज कराने के साथ-साथ झाड़-फूंक का सहारा भी लिया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारीगण, थाना कछवां पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका और बच्चों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कछवां पुलिस का कहना है कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
गांव में इस दर्दनाक घटना से हर कोई स्तब्ध है। लोग इस घटना को पारिवारिक और मानसिक तनाव से जुड़ा मान रहे हैं।














