समाचारग्राहक सेवा केंद्र का संचालक नकली रुपया का करने लगा व्यापार

ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक नकली रुपया का करने लगा व्यापार

उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर जिले में नकली नोटों के साथ मिर्जापुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी भदोही जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह लोग असल में एक ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे और ग्राहक सेवा केंद्र में जो भी कस्टमर रुपया

निकालने के लिए आते थे तो कुछ असली रुपया और कुछ अपने यहां से बनाया नकली रुपया मिलाकर ग्राहकों को दिया करता था काफी दिन से यह कारोबार करता था ग्राहक सेवा केंद्र के दौरान इसके बिहार के रहने वाले दोस्त ने आईडिया दिया कि नकली नोट बनाओ और इसी तरीके से चलाते रहोगे तो ज्यादा रुपया कमा लोगे आज पुलिस ने जब इस घटना का पर्दाफाश किया तो अब तमाम ग्राहक ग्राहक सेवा केंद्र से रुपया निकलवाने के लिए कई बार सोचने पर भी लोग मजबूर होंगे । फिलहाल मिर्जापुर पुलिस ने प्रिंटर मोबाइल वाहन भी बरामद किया है और 76000 कैश नकली भी बरामद किया ।मिर्जापुर से वीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं