भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे मीरजापुर घंटाघर नगरपालिका कैंपस में कथा के आज छटवे दिन भगवान् की लीला का पाठ व सुदाम चरित का कथा सुन व देख कर भक्त भगवान् में लीन नजर आये |कथा परिसर में भक्तो से खचाखच भरे पंडालों में एक तरफ महिलाओ व दूसरी और पुरुषो के बैठने का प्रबंध किया गया था |यज्ञ के प्रमुख जजमानो के द्वारा आये हुए भक्तो के लिए वृहद प्रसाद बांटा गया जिसमे मखाना अंगूर, केला ,पंजीरी, चरणामृत आदि रहा | भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के तमाम सदस्यगण व पदाधिकारी गणों ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया व लोगों से अपेक्षा किया है कि इस महायज्ञ में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ व धन लाभ तथा विश्व शांति कि इच्छा का समर्थन करते हुए श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत अमृत कथा का रसास्वादन ले|डॉ नीरज त्रिपाठी,रुपेश वर्मा,बालजी,कृष्णा केसरवानी ,रामजी,सुशिल कुमार शुक्ल,हरिओम गुप्ता,व वेदप्रकाश अग्रवाल आदि विसिष्ट वयक्तियो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
घंटाघर नगरपालिका कैंपस में कथा के आज छटवे दिन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5