घंटाघर ,बसनहीं बाजार, त्रिमुहानी ,नारघाट आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया- वैभव सिंह

160

मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना इंचार्ज के रूप में प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने आज चार्ज लेते ही समूचे स्टाफ से जहां परिचय लिया उसके बाद कार्य में तेजी व तत्परता लाने के लिए अपने सारे सहयोगी के साथ एक बैठक की उसके उपरांत कार्यशैली व कार्यपद्धती में बदलाव लाते हुए क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का शपथ लिया | वैभव सिंह के साथ समूचा दल अपने क्षेत्र का जायजा लेने के लिए पैदल अपने सहकर्मियों के साथ लोगों से मिलते और व्यापारियों का हाल जानते नगर के मुख्य मार्ग घंटाघर बसनहीं बाजार त्रिमुहानी नार घाट आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया| नगर भ्रमण का उद्देश्य क्षेत्र में अपराधियों के लिए कहर व आम जनमानस के लिए मित्र का भाव पैदा करना है |सिटी कोतवाली इंचार्ज ने समस्त क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार का असामाजिक गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें|