समाचारघटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस नहीं बता पा रही है...

घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस नहीं बता पा रही है कि कचहरी चौकी इंचार्ज क्यों घुसे थे व्यापारी के घर में



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कचहरी पुलिस चौकी के इंचार्ज के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ एक व्यापारी के घर में घुसकर जबरदस्ती पैसे लेने के आरोप का वीडियो जमकर वायरल हुआ है। पीड़ित व्यवसाई के मुताबिक उसके यहां जबरदस्ती धोस जमा कर वसूली करने के लिए पुलिस घर में घुसी थी जिसका वीडियो मौके पर मौजूद घर के परिजनों ने बना लिया वरना परिवार को पुलिस की मांग को पूरा करना पड़ जाता ।इस मामले में एसपी सिटी मिर्जापुर से वार्ता की गई तो उन्होंने भी कहा कि चौकी इंचार्ज क्यों गई थी इसकी जानकारी के लिए सीओ सिटी को लगा दिया गया है । एसपी सिटी ने कहा कि वीडियो कोई भी बनाकर वायरल कर सकता है ।देखना आवश्यक होगा कि कब तक पुलिस की जांच पूरी होती है और लोग समझ पाए कि आखिर कौन सा अपराध उस व्यापारी ने किया था जिसके घर में घुसकर पुलिस के द्वारा धौंस जमाने का वीडियो वायरल हो रहा है। कल शाम को 7:00 बजे के आसपास उक्त घटना घटित हुई थी । रमई पट्टी चौराहे का निवासी व्यापारी का आरोप है कि दुकान बंद था ।दुकान को षड्यंत्र के तहत पुलिस वर्दी में और एक सिविल ड्रेस में दोनों साथ आकर सामग्री लेने की विनती करने लगे ,जबकि दुकानदार के द्वारा कहा गया कि दुकान बंद हो चुका है आप लोग कल आइएगा। मगर तुरंत सामान न देने पर देख लेने की धमकी दी गई जिससे दुकानदार डरकर सामग्री देने की शर्त को मान गया ,और जैसे ही सामग्री देने लगा उसके बाद पुलिस पहुंचकर कार्यवाही की बात करने लगी। फिलहाल एसपी सिटी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच बिठा दिया है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी अतिशीघ्र हो जाए।
उपरोक्त घटना पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किए हैं। रत्नाकर मिश्रा का कहना है कि
रमईपट्टी निवासी केराना व्यापारी उमाशंकर गुप्ता के साथ पुलिस द्वारा हुए बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें नगर विधायक ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मीरजापुर को वायरल वीडियो व पत्र भेजा और आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उक्त अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया गया कि विधायक किसी भी व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान नही किया जाएगा। इस प्रकरण को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वाशन दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं