थाना चील्ह में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयोग की गयी हँसिया भी बरामद*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी चील्ह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह द्वारा थानें में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-241/18 धारा 323,324,326,504,506,452 भा0द0वि0 में *वांछित अभियुक्त राजेश बिन्द उर्फ लम्बू पुत्र रेघई निवासी तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर* को पुरजागीर चौराहे से आज दिनाँक-26-09-2018 को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गयी हँसिया भी बरामद की गयी। थाना चील्ह पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त की तलाशी की जा रही थी।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पताः-* राजेश बिन्द उर्फ लम्बू पुत्र रेघई निवासी तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- SI संजय कुमार राय चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चील्ह मीरजापुर।
2- काँ0 जयप्रकाश राय थाना चील्ह मीरजापुर।
*4-* *थाना कछवां व थाना अदलहाट में कुल 30 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना कछवाँ में 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना कछवाँ में उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान कटका गोदाम से *सिकन्दर बिन्द पुत्र बहादुर बिन्द निवासी कटका गोदाम थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कछवाँ में मु0अ0सं0-241/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*थाना अदलहाट में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना अदलहाट में उ0नि0 विनोद कुमार यादव थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम अगरसन्ड से *बाढ़ू सिंह पुत्र नारद सिंह निवासी बक्सी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में मु0अ0सं0-292/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
5-* उक्त के अतिरिक्त जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 07 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-*
*थाना चुनार में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- गिरजा प्रसाद पुत्र भगेलू निवासी जमुई थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
2- केवट पुत्र भगेलू निवासी जमुई थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
*थाना कोतवाली देहात में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- दयाराम पुत्र कुन्ज लाल निवासी अमोई थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर।
2- शोभनाथ पुत्र सेवा लाल निवासी विश्वनाथपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर।
*थाना जिगना में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- जज लाल पुत्र स्वयंवर बिन्द निवासी बसन्तपट्टी जिगना जनपद मीरजापुर।
2- कन्हैया लाल पुत्र नेबू लाल बिन्द निवासी भिलौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
*थाना चील्ह में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- दीपक पुत्र रामविलास निवासी तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।