*आज दिनांक 19.09.2020 को दोपहर थाना हलिया के चौकी ड्रमडगंज अंतर्गत बदामा देवी पत्नी मुख लाल बिंद उम्र-55 वर्ष निवासी देवहट ड्रमंडगंज मिर्जापुर को सांप ने काट लिया, सांप को पकड़ने आये बहादुर पुत्र वीरे उम्र 55 वर्ष निवासी ड्रमंडगंज हलिया मिर्जापुर को भी सांप ने काट लिया, परिजन झाड़ फुक कराने लगे, इस दौरान दोनो की मृत्यु हो गयी सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमडगंज मयहमराह के मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
घरवाली को सांप ने काटा सांप को पकड़ने के लिए बुलाए गए सपेरे को भी सांप ने डसा दोनों की मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5