समाचारघरो पर रहकर गुरू महाराज का स्मरण कर पूजा अर्चना करने की...

घरो पर रहकर गुरू महाराज का स्मरण कर पूजा अर्चना करने की अपील


वीरेंद्र गुप्ता 9453821310,

दिनांकः 22.07.2021
*जनपद के प्रमुख धार्मिक आश्रमों द्वारा कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुए दिनांकः 24.07.2021 को गुरू पूर्णिमा पर्व को सांकेतिक रूप से मनाने एवं अनुयायियों को अपने-अपने घरो पर ही रहकर अपने-अपने आराध्य गुरूओं का स्मरण करने हेतु अपील की गई है—*
परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ के वरिष्ठ संत नारद द्वारा अपने अनुयायियों से गुरू पूर्णिमा के पर्व पर कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने हेतु अपने-अपने घरो पर रहकर गुरू महाराज का स्मरण कर पूजा अर्चना करने की अपील की गई है । इसी प्रकार श्री देवरहवा हंस बाबा आश्रम द्वारा भी कोरोना महामारी के कारण सांकेतिक रूप से ही गुरू पूर्णिमा पर्व कार्यक्रम आयोजित करने एवं शासन की गाइड लाइन का पालन करने की अपील करते हुए भक्तगणों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है । सद्गुरू कबीर मठ बरईपुर के महात्मा भुवनेश्वर महाराज द्वारा भी कोविड महामारी को देखते हुए अपने अनुयायियों से अपने घरो पर रहकर ही गुरू का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की गई है तथा कृष्ण योग माया शक्ति पीठ अष्टभुजा(विन्ध्याचल) के प्रभारी अभिषेक तिवारी द्वारा भी कोविड महामारी की तीसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए अपने अनुयायियों से यह अपील की गई है कि गुरू बन्दना अपने-अपने घरों पर रहकर करें और ऑनलाइन दर्शन (सोशल मीडिया प्लेट्फार्म फेसबुक व यूट्यूब के माध्यम से) करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं