आनलाईन मानचित्र प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन
मीरजापुर 19 जून 2023- नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आन लाईन मानचित्र के सम्बन्ध में
प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी से आए ओ0बी0पी0ए0एस0 के इन्जीनियर भूपेन्द्र सिंह द्वारा मीरजापुर शहर के इंजीनियरों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि ओ0बी0पी0ए0एस0 पोर्टल पर मीरजापुर नगर का सर्वप्रथम आन लाइन मानचित्र का प्रथम आवेदन रजिस्टर्ड इंजीनियर नरेन्द्र प्रताप सिंह मो0न0-9044010009 निवासी लालडिग्गी मीरजापुर द्वारा
किया गया। जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा तथा ओ0बी0पी0ए0एस0 के इंजीनियर द्वारा इनकी प्रशंसा की गई। इस सम्बन्ध में आम जनता को सूचित करना हैं कि मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण मे शासन के निर्देशानुसार ओ0बी0पी0ए0एस0 पोर्टल पर आन लाईन मानचित्रों का आवेदन प्रारम्भ हो चुका है। पोर्टल का वेवसाइट ूूूण्नचवइचंेण्पद है, मीरजापुर शहर के जन मानस से अपील है कि भवन निर्माण कार्य आन लाईन पोर्टल पर आवेदन कर स्वीकृत करा कर ही भवन
निर्माण कार्य करें। वगैर मानचित्र स्वीकृत कराये कोई भी भवन निर्माण कार्य नही करें, अन्यथा उ0प्र0 नगर नियोजन एवं पी अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक
कार्यवाही की जायेगी, जिसमें भवन का ध्वस्तीकरण भी सम्मिलित है।