समाचारघर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप, मिर्जापुर

घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 821310
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 14.05.2020 को थाना हलिया क्षेत्र के एक महिला द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 13.05.2020 को उसी के गांव के चार व्यक्तियों द्वारा वादिनी के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की गयी, विरोध करने पर वादिनी व उसके परिवारिजन को मारा पीटा गया एवं जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0सं0-89/2020 धारा 452,354,323,504 भा0द0वि0 व 3(1)ब(2) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
———————–
हलिया पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 14.05.2020 को थाना क्षेत्र हलिया अन्तर्गत बंजारीकलां ग्राम निवासी कमलेश पाल पुत्र बाबू पाल के द्वारा थाना हलिया पर उपस्थित होकर अपने ही गांव के कमलेश कोल पुत्र किन्नर कोल सहित चार लोगो के खिलाफ पुरानी रंजीश को लेकर प्रतिवादीगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए, लाठी, डण्डा, टंगारी व गड़ासा के साथ वादी के घर में घुसकर मारने पीटने व गृहस्थ सामानों को तोड़ने फोड़ने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-90/2020 धारा 452,323,504,427 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं