
थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत युवती पर ब्लेड से वार कर चोट पहुंचाने वाले वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित*
दिनांकः05.12.2025 को डॉयल यूपी-112 के माध्यम से एक युवती को एक व्यक्ति द्वारा ब्लेड से घायल कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके सम्बन्ध में उसके भाई की तहरीर पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-374/2025 धारा 333,351(3),109(1),61 बीएनएस व 3/5(1)
उ0प्र0विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
“सोमेन बर्मा”वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 पुलिस टीमें गठित की गयी है इसी क्रम आज
दिनांकः07.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा वांछित अभियुक्त अब्दुल उर्फ सैफ निवासी रामबाग कुरैशनगर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर के गिरफ्तारी हेतु 25000/- रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया है ।















