समाचारघर मे घुस कर मारपीट, तोड़फोड तथा बंधक बनाये जाने से सम्बन्धित...

घर मे घुस कर मारपीट, तोड़फोड तथा बंधक बनाये जाने से सम्बन्धित 09 अभियुक्त गिरफ्तार


*थाना चुनार पुलिस द्वारा घर मे घुस कर मारपीट, तोड़फोड तथा बंधक बनाये जाने से सम्बन्धित 09 अभियुक्त गिरफ्तार-*
दिनांक 18.07.2022 को थाना पड़री मे हुई दुर्घटना जिसमे 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने जिसके सम्बन्ध मे थाना पड़री पर अभियोग पंजीकृत था । उक्त घटना के प्रतिक्रिया में मृतक के परिजनो, सम्बन्धियों व गांव के अन्य लोगो द्वारा दुर्घटना कारित स्कार्पियो मालिक के घर ग्राम पुरैनिया ककरहिया थाना चुनार मीरजापुर पर दिनांक 20.07.2022 को स्कार्पियो मालिक व उनके परिजनो के साथ घर मे घुसकर मारपीट, तोड़फोड व स्कार्पियो मालिक को बंधक बनाकर अपने साथ ले गये । जिसके सम्बन्ध मे वादी सेवालाल पुत्र रामसुमेर निवासी पुरैनियया ककरहिया, थाना चुनार मीरजापुर (स्कार्पियो मालिक) के तहरीर पर 07 नामजद व 30-40 अज्ञात के विरूद्ध थाना चुनार पर मु0अ0सं0 189/2022 धारा 147/148/323/427/452/365 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । उक्त अभियोग के विवेचनात्मक कार्यवाही व गिरफ्तारि के क्रम मे आज दिनांक 21.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जौगढ़ तिराहा चुनार से 09 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1-रामनरायन बिन्द निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।
2-रामलखन बिन्द बिन्द निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
3-रामशकल बिन्द निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।
4-राकेश कुमार बिन्द निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
5-बबलू बिन्द निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
6-रमेश कुमार बिन्द निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
7-दिनेश बिन्द निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
8-गौतम प्रसाद बिन् निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-40 वर्ष ।
9-त्रिभुवन बिन्द पुत्र निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक—*
जौगढ़ तिराहा थाना चुनार मीरजापुर के पास से, आज दिनांक 21.07.2022
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक चुनार, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं