आज दिनांक 09.02.2020 को दोपहर थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम कलवारी कला निवासी रामसेवक उर्फ कल्पू बिन्द पुत्र बसन्त द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित होकर तहरीर दी कि मेरी पुत्री सुष्मिता बिन्द उर्फ गोलू उम्र-10 वर्ष दिनांक 08.02.2020 को प्राथमिक विद्यालय कलवारी कला में पढ़ने के लिए स्कूल ड्रेस पहन कर बैग लेकर समय लगभग-09.00 बजे घर से निकली थी तभी से अब तक घर वापस नही आई,इस सूचना थाना लालगंज पर मु0अ0स0-21/2020 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रतेर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार