घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को 5000 का रकम दिए जाने की व्यवस्था,मिर्जापुर

68

*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 30 जुलाई को आयोजित होगी मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

मीरजापुर 29 जुलाई 2025- संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) / सचिव, मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल, मीरजापुर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिनांक 30.07.2025 पूर्वान्ह 11:00 बजे मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप संभाग के जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और इनमे मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी लाए जाने हेतु विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संभाग के जनपदों में ब्लैक स्पॉट एंव दुर्घटना सम्भाव्य क्षेत्रों की पहचान कर संबन्धित कार्यदायी संस्था जैसे पी0डब्लूडी0, एनएचएआई, उपशा आदि से सुधारात्मक कराई जाएगी। दुर्घटना होने की स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाए जाने की व्यवस्थता सुनिश्चित कराई जाएगी क्योंकि घायल को दुघर्टना स्थल से 01 घण्टे के अन्दर नजदीकी अस्पताल जिसे गोल्डेल ऑवर कहाँ गया है पहुंचाये जाने से घायल व्यक्ति की जान बचने की बहुत अधिक संभावना रहती है इसके साथ ही संभाग के जनपदों में अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर सोलेशियम स्कीम के तहत बीमा कंपनी से 2 लाख रूपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है इसी प्रकार घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाये जाने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन के तहत 5000 रूपये एंव प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। दुर्घटना होने की स्थित में स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस एंव एनएचएआई की एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल पर कितनी जल्दी पहुंच जाती है, बैठक में इसकी भी समीक्षा की जाएगी।