समाचारचकबंदी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की-MIRZAPUR

चकबंदी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर जिलाधिकारी कार्यालय पर सहायक चकबंदी अधिकारी व कानूनगो के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप था सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा परवाराजभर की चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जिस में संबंधित अधिकारी मनमाने तरीके से उल्टा-पुल्टा कार्य कर रहे हैं |किसी के पास यदि 1 बीघा जमीन है तो उसको तीन जगह चक दे दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया प्रदर्शनकारीयों का कहना था कि धारा 23 के प्रकाशन को रद्द करते हुए पुनः नए सिरे से जांच कमेटी को बैठाकर धारा 23 प्रकाशन पुनः समीक्षा के बाद ही कराई जाए| ज्ञापन देने वालों में विंध्यवासिनी प्रसाद पांडे अरविंद कुमार दुबे सियाराम धनपत राम मनोज कुमार पांडे आदि लोग मौजूद रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं