चकबन्दी के कार्यो की गयी समीक्षा

50

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 18 फरवरी 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर जनपद में चल रहे चकबन्दी गाॅव की स्थिति व प्रगति के बारे में जानकारी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि चकबन्दी के दौरान यदि किसी की शिकायते प्राप्त होती है तो उसकी बात को सुनते हुये प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि गाॅव में कैम्प लगाकर भी लोगो की समस्याओ को सुना जाये तथा त्वरित निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि चकबन्दी के वादो का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें तथा मा0 उच्च न्यायालयो में लम्बित मुकदमो का पैरवी कर निरूतारण कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, एस0ओ0सी0 चकबन्दी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेें।