समाचारचर्चित विभाग सिचाई विभाग के विभिन्न खण्डो में उपस्थिति रजिस्टर का किया...

चर्चित विभाग सिचाई विभाग के विभिन्न खण्डो में उपस्थिति रजिस्टर का किया गया निरीक्षण।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सिचाई विभाग के विभिन्न खण्डो में उपस्थिति रजिस्टर का किया गया निरीक्षण।
अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकते हुये जारी किया गया कारण बताओ नोटिस ।

मीरजापुर 21 अप्रैल 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में पूर्वान्छ लगभग 10:10 बजे अधिशाषी अभियन्ता सिरसी मीरजापुर नहर प्रखण्ड अनुसंधान नियोजन , सिचाई खण्ड चुनार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियन्ता नहर प्रखण्ड अनुसंधान एवं नियोजन के बारे में कार्याजय सहायक के द्वारा बताया कि विभागीय बैठक में लखनऊ गये है तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता सिरसी प्रखण्ड मौके पर उपस्थित पाये गये । कार्यालय के उपस्थित रजिस्टर का निरीक्षण करने पर अधिशाषी अभियन्ता मीरजापुर नहर प्रखण्ड में सुरेन्द्र प्रसाद प्रारूपकार जानकी देवी वरिष्ठ सहायक विशाल सोनकर वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक अखिलेश यादव कनिष्ठ सहायक शैलेन्द्र कुमार सिंह तार बाबू तथा राम विलास धावक अनुपस्थित पाये गये । इसी प्रकार अधिशाषी अभियन्ता अनुसंधान एवं नियोजन कार्यालय में राम पति वरिष्ठ सहायक , सुरेश कुमार चंचल अनुपस्थित रहें । सिचाई खण्ड चुनार कार्यालय में कालिन्दी सिंह वरिष्ठ सहायक रमेश दूबे कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये । अधिशाषी अभियन्ता सिरसी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाये गये मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों का दिनांक 21 अप्रैल 2022 का वेतन रोकने के साथ ही सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी कर्मचारियो को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुये उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर 03 दिवस के अन्दर अपनी संस्कृति सहित आख्या प्रस्तुत करें । उन्होंने यह भी कहा कि समस्त अधिशाषी अभियन्ता भी स्पष्ट करे कि किन कारणों से जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2022 को अनुपस्थित उलिखित किये गये चिन्ह के ऊपर कर्मचारी बाद में हस्ताक्षर किया गया । उन्होंने कहा कि यह सरकारी अभिलेखों में छेड़ करने संदर्भ है जो अत्यन्त गम्भीर है यह भी सुनिश्चित करे भविष्य इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये । उन्होंने कहा कि शासन के आदेशानुसार स्वय भी अधिकारी उपस्थित हो तथा कार्मिको की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं