छानबे। शुक्रवार की दोपहर गैपुरा जिगना के बीच डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी का कपलर टूटने से दो भाग मे बट गई ।इंजन कुछ बोगी लेकर आधा कि मी दूर निकल गया ।पुनः वापस आकर कपलर ठीक कर गाडी आगे बढी ।बताया जाता है कि डी जी सी डब्लू नामक मालगाड़ी जिगना से आगे बढीं की जासाबघौरा गांव के पास पोल संख्या 758/3के पास करीब सवा बारह बजे कपलर टूटने से मालगाड़ी दो भाग मे बट गई और इंजन कुछ बोगी लेकर आधा कि मी दूर निकल गया ।चालक फिर वापस आकर दूसरा कपलर लगा कर मालगाड़ी लेकर आगे बढा ।डाउन लाइन पर लगभग 20मिनट आवागमन बाधित रहा ।
चलती ट्रेन हुई दो भागों में -मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5