आज दिनांक 01.07.2021 को थाना जिगना पर पड़री थाना अन्तर्गत ग्राम दुल्लहपुर निवासी रामसनेही पुत्र मेवालाल बिन्द द्वारा तहरीर दी गई की दिनांक 30.06.2021 को रात्रि में वादी का छोटा भाई जितेन्द उम्र करीब 21 वर्ष अपने साथी बलिचन्द्र बिन्द पुत्र मेवालाल उम्र करीब 21 वर्ष व मनीष कुमार बिन्द पुत्र बुल्लर उम्र करीब 20 वर्ष के साथ मो0सा0 से थाना जिगना अन्तर्गत ग्राम बौड़ई में एक लड़की से मिलने के लिये गये थे, उसी रात्रि में बौड़ई पुल के पास वाहन खड़ी कर मनीष अपने साथी उपरोक्त के साथ शौच करने चले गए । मोटरसाइकिल के पास बलिचन्द्र अकेला था कि इस दौरान ग्राम दुबहा निवासी सुमित आकर वाद-विवाद करने लगा तथा जान से मारने के नियत से चाकू से कई बार प्रहार बलिचन्द्र को घायल कर दिया । शोर गुल सुनकर शौच के लिए गए जितेन्द्र व मनीष बचाने आये तो उनके ऊपर भी चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल बलिचन्द्र, जितेन्द्र व मनीष उपरोक्त को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां से चिकित्सको द्वारा घायल तीनो को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रॉमा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया है । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । नामित अभियुक्त सुमित पाण्डेय को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ एवं अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
चाकू से मारकर हमला तीन गंभीर घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5