समाचारचाकू से हमला करने वाले शमशेर अली को अदलहाट पुलिस ने गिरफ्तार...

चाकू से हमला करने वाले शमशेर अली को अदलहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,मिर्जापुर

दिनांकः21.03.2023
*1-थाना पड़री पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग से सम्बंधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना पड़री, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.03.2023 को वादी अभिषेक पुत्र सरोज निवासी भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध एक लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-44/2023 धारा


323,504,341,506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष पड़री को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः21.03.2023 को उ0नि0 विजय कुमार सरोज मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में थाना पड़री क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त 1.राजाराम पुत्र स्व0 गुदरी 2. गुल्लु पुत्र स्व0 जगरनाथ 3. फूलचन्द पुत्र स्व0 बाबूनन्दन 4. धर्मराज पुत्र छोटेलाल निवासीगण भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा युवक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार—*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.03.2023 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिशेषपुर निवासी मनीष कुमार गुप्ता पुत्र श्यामु प्रसाद गुप्ता द्वारा लिखित तहरीर बावत के भाई मनोज कुमार गुप्ता को नामजद अभियुक्त द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-50/2023 धारा 307,504 भादवि बनाम शमसेर अली पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः21.03.2023 को उ0नि0 राकेश राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त शमशेर अली पुत्र शमशुदीन निवासी परोरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में मु0अ0सं0-50/2023 धारा 307,504 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.03.2023 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज मय पुलिस बल द्वारा वारंटी फसादत पुत्र इनायक हुसैन निवासी चितपावनपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना को0शहर-02
थाना को0देहात-01
थाना लालगंज-01
थाना संतनगर-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं