*करंट लगने से युवक की मौत*
मिर्जापुर।जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव गांव के सेवापुर मजरे में बुधवार को टीवी का स्विच ऑन करने के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक पंकज 20 वर्ष पुत्र गुलाब चंद्र बिंद ईंट भट्ठे पर पथेरा का काम करता था। चार बहनों में इकलौता भाई की मौत को लेकर माहौल गमगीन हो गया।