समाचारचुनार की घटना पर, बीजेपी नेत्री रानी सेठ ने चिंता व्यक्त किया-MIRZAPUR

चुनार की घटना पर, बीजेपी नेत्री रानी सेठ ने चिंता व्यक्त किया-MIRZAPUR

आज चुनार में एक चोबीस वर्षीय लड़के की मौत हो गई और उसी क्षेत्र में लगभग १ दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती है |इस घटना के विरोध में लोगो ने सड़क जाम कर दिया |थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया व् मृतक गोविन्द की डेथबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया |प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगो ने आरोप लगाया है की नगरपालिका के द्वारा की जा रही जल की सप्लाई दूषित है जिसके कारण लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे है |कई बार इसकी शिकायत युवा सेवा समिति के द्वारा व् क्षेत्र के लोगो के द्वारा किया गया परन्तु ध्यान ना दिए जाने के कारण आज स्थिति सामने आ गई |चुनार की इस घटना से बीजेपी नेत्री रानी सेठ ने चिंता व्यक्त किया|हालाँकि मृतक युवक काफी समय से बीमार भी चल रहा था |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं