चुनार के दिनेश गुप्ता ने पुलिस पर लगाए आरोपों का किया खंडन

16

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना चुनार क्षेत्र से सम्बन्धित एक प्रकरण जिसमें दिनेश गुप्ता के परिजनों द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर पुलिस के ऊपर कुछ आरोप लगाये गये थे। प्रार्थना पत्र की जांच की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया की पुलिस के द्वारा उनके प्रति कोई दुर्व्यवहार या उन्हे परेशान नही किया गया था । जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनेश गुप्ता के परिजन का अपने विपक्षी पार्टी के साथ विवाद चल रहा था। 07.10.2025 को उसी विवाद के दौरान उनकी तबियत खराब हुई थी तथा अस्पताल गये थे। वहां से उपचार के पश्चात अपने घर आ गये है तथा स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इस सम्बन्ध में दिनेश गुप्ता के परिजन के द्वारा थाना चुनार पर एक तहरीर दिया गया है जिस पर थाना चुनार पर सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की गयी है । दिनेश गुप्ता के परिजन के द्वारा इस सम्बन्ध में एक बयान भी दिया गया है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।