
क्षेत्राधिकारी चुनार कार्यालय पर एक दिवसीय क्षेत्राधिकारी के रूप में युवा छात्रा ने संभाली कमान, जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना गया -*
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चुनार पुलिस प्रशासन की एक युवा 12वीं की छात्रा द्वारा कमान संभाली गयी । एक दिवसीय क्षेत्राधिकारी चुनार का दायित्व ईशा साहनी ने सफलतापूर्वक निभाया जोकि वर्तमान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज चुनार की कक्षा 12 वीं की छात्रा हैं । इस दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा सर्वप्रथम कार्यालय के कर्मियों का परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात
कार्यालय में जनसुनवाई कर आम नागरिकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना तथा लोगों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों को समझने का प्रयास किया गया ।
इस प्रकार के प्रयास से पुलिस और समाज के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी । एक शिक्षित युवती को क्षेत्राधिकारी चुनार कार्यालय की कमान सौंपना न केवल महिला सशक्तिकरण का एक प्रतीक है, बल्कि यह युवा पीढ़ी में कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने का भी एक सार्थक प्रयास है । इससे आम जनता, विशेषकर युवाओं को पुलिसिंग की चुनौतियों और
उसकी जिम्मेदारियों को समझने का एक अद्वितीय अवसर प्राप्त हुआ ।