समाचारचुनार क्षेत्र में अवैध जुआ अड्डा संचालक भागने में सफल ,मिर्जापुर

चुनार क्षेत्र में अवैध जुआ अड्डा संचालक भागने में सफल ,मिर्जापुर

नवागत थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह द्वारा चुनार थाना क्षेत्र के एक गांव में जुआ संचालक के मुर्गी फार्म पर कई महीनों से चल रहे जुआ के अड्डे पर कल बुधवार को सायंकाल छापा मारकर पाच मोटर साइकिल व एक इनोवा कार बरामद किया गया ।वहीं काबिले गौर है कि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे जुआडी व आधे दर्जन की संख्या में उपस्थित रहे जुआ खेलाने वाले भी भागने में सफल हो गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं