मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 ,
पुलिस ने बताया कि दिनांक 19/20.7.2020 की रात्रि में थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत दीक्षितपुर गांव के पास 2 व्यक्ति शम्भू पुत्र रामलखन उम्र 30 वर्ष व रामचंद्र पुत्र रामसागर उम्र 25 वर्ष निवासीगण गड़वान थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। उक्त दोनों व्यक्ति ग्राम दीक्षित पुर के पास सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे। सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
चुनार क्षेत्र में दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर हुई मौत की खबर से सहमा इलाका, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5