समाचारचुनार चौराहे पर डम्फर व ट्रक के बीच एक्सीडेंट

चुनार चौराहे पर डम्फर व ट्रक के बीच एक्सीडेंट


आज दिनांक 11.08.2021 को समय करीब 09.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत चुनार चौराहे पर डम्फर व ट्रक के बीच एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक की केबिन में फंसे ट्रक चालक अनिल यादव पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी श्यामपुर थाना धनसाई जनपद रोहतास, बिहार को बाहर निकाल कर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं