समाचारचुनार पुलिस की सक्रियता के चलते तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए...

चुनार पुलिस की सक्रियता के चलते तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*थाना चुनार पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.07.19 को समय 03.40 बजे उ0नि0 हरेराम यादव मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र सिंह,का0 मलय सिंह यादव के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पशु तस्कर पिकअप से वध हेतु पशुओं को लादकर वाराणसी की तरफ जा रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम नकहरा के पास चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक पिकअप नं0- UP 65 ET 9356 आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर पिकअप चालक पिकअप की गति तेज कर भगने लगा पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर पिकअप चालक पिकअप छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, उक्त पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद हुए इस सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-185/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं