
*1-थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 02.10.2025 को वादी किशन साहनी पुत्र स्व0 बुल्लू साहनी निवासी रैपुरिया थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी के पिता की मारपीट कर हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-469/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 03.10.2025 को उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गोपी पुत्र स्व0 लालजी निवासी रैपुरिया थाना चुनार जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 103(1) बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 12 व 21 (कुल 33) पैकेट अवैध देशी शराब (टेट्रा पैक) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 03.10.2025 को थाना जमालपुर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से 02 अभियुक्तगण 1.शंकर बियार पुत्र गुलाब बियार निवासी युसुफपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर व 2. विष्णु सोनकर पुत्र स्व0 टनमन सोनकर निवासी रामपुर लठिया सहजनी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को क्रमशः 12 व 21 (कुल 33) पैकेट देशी शराब (200 एमएल / टेट्रा पैक-) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*3-थाना जिगना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 03.10.2025 को वादी कार्तिकेय दूबे पुत्र मिथिलेश दूबे निवासी ग्राम परमारपुर गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी को जान से मारने की नियत से हमला कर घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-301/2025 धारा 109,352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 03.10.2025 को उप निरीक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद व उप निरीक्षक नसीम खां मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1. सुशील पुत्र ब्रह्मदीन निवासी परमानपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर व 2. दीपक पुत्र राजनरायन निवासी परमानपुर थान जिगना जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 109,352,351(2) बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना लालगंज पुलिस द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित बालअपचारी हिरासत में लिया गया —*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 0210.2025 को एक महिला द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध वादी की बालिका के साथ दुष्कर्म के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज मु0अ0सं0-380/2025 धारा 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी लालगंज को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमें में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 03.10.2025 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/ बाल किशोर गृह भेजा गया ।
*5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना विन्ध्याचल-04
थाना जमालपुर-01
थाना अदलहाट-11
थाना हलिया-02
थाना ड्रमण्डगंज-05