उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में अवैध खनन की सूचना पर पत्रकार योगेंद्र सैनी को स्थानीय खनन माफियाओं के द्वारा बंधक बनाए जाने की खबर से पत्रकारों में भारी रोष देखा जा रहा है ।जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी उपरोक्त घटना की निंदा करते हुए
स्थानीय पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि तत्काल चुनार थाना क्षेत्र के इलाके में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाई जाए और पत्रकार योगेंद्र सैनी नई बस्ती दर्रा मिर्जापुर निवासी पत्रकार के जान माल की रक्षा की जाए ।
पत्रकार योगेंद्र सैनी ने बताया कि दिनांक 16 मार्च 2023 को विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर की पुष्टि के लिए चुनार थाना क्षेत्र के समदा ग्राम सभा टकटहिया मौजा ब्लाक राजगढ़ में खबर कवरेज के लिए पहुंचे थे स्थानीय प्रधान पति और उनके पुत्र के द्वारा गिरोह बनाकर पत्रकार को घंटों डिटेन किया गया, उनके मोबाइल से वीडियो डिलीट कराए गए स्थानीय पत्रकार साथी ने पुलिस को फोन कर उपरोक्त घटना की सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार को माफियाओं से मुक्त कराया ,लेकिन उसके बावजूद अवैध खनन कर्ताओं के ऊपर कोई कार्रवाई न किए जाने से पत्रकारों में रोष है ।
पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार को बंधक बनाए जाने की घटना में जिन लोगों की संलिप्तता रही हो उनको चिन्हित करके
उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि पत्रकार निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करने में असहज महसूस ना करें।